कैडेट यूओ करन रावत को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने 5/31यूके बी.एन एनसीसी के कैडेट यूओ करन रावत को सम्मानित किया। करन ने गणतंत्र दिवस शिविर आरडीसी में एसएनआईसी में प्रतिभाग किया था।
करन ने दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर आरडीसी के अंतर्गत एसएनआईसी में उत्तराखंड निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया। इस पर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कैडेट यूओ करन रावत को सम्मानित किया गया। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान ने यूओ करन रावत की इस उपलब्धि के पीछे किये गये कठिन परिश्रम के बारे में बताया। तत्पश्चात यूओ करन रावत ने गणतंत्र दिवस समारोह का अनुभव साझा किया। प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने यूओ करण रावत को शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि युवाओं को जीवन में अपना लक्ष्य तय कर आगे बढ़ना चाहिए।