चंबा में मेधावी छात्रों को विधायक ने किया सम्मानित
नई टिहरी। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चंबा में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों एवं उनके माता पिता को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। मौके पर विधायक ने करीब साढ़े चार लाख रुपये की विधायक निधि से बने कक्ष का उद्घाटन भी किया। शुक्रवार को चंबा नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उनियालसारी चंबा में आयोजित सम्मान समारोह का उद्दघाटन करते हुए क्षेत्रीय विधायक धन सिंह नेगी ने विद्याभारती की सराहना करते हुए कहा कि विद्याभारती के विद्यालयो के छात्र हर वर्ष मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाते हैं। कहा छात्रों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करना चाहिए, छात्रों की सफलता में अध्यापकों एवं अभिभावकों की अहम भूमिका होती है। सम्मानित कार्यक्रम में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में मैरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले सार्थक मैठाणी, आस्था, ज्योति रतूड़ी, एवं प्रियंका तोमर के अलावा 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली शिवम सजवाण, तनीषा रावत, अमन आदि छात्र-छात्राओं व उनके माता पिता को मोमेंटो एवं कमला नेहरू पुरस्कार के तहत चेक देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रबन्धक वीरेंद्र नेगी, प्रधानाचार्य इंद्रपाल परमार, जगदम्बा बेलवाल,गुड्डी देवी, केशवानंद मैठाणी, ऊषा मैठाणी आदि मौजूद थे।