क्षय रोग उन्मूलन को लेकर लगा शिविर
पिथौरागढ़। नगर पालिका सभागर में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक चन्द्रा पंत ने किया। इस दौरान पूर्व विधायक सहित कई लोगों ने टीबी रोगियों को निक्षय मित्र के रूप में गोद लिया। शुक्रवार को यहां आयोजित शिविर में पूर्व विधायक पंत ने कहा कि पीएम ने 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य तय किया है। इसमें सभी को अपना योगदान देना होगा। इस दौरान पूर्व विधायक पंत, नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत, भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश देवलाल, जिला क्षय रोग अधिकारी कुंदन कुमार, एसीएमओ ड़ हेमंत मर्तोलिया, ड़ पवन कार्की, ड़ पवन कार्की, विकास भंडारी, दर्पण कुमार, बसंत जोशी, महेश पाठक, महेश चन्द्र पंत, सौरभ पंत, जेएस मेहता, बीपी पाण्डे, डीएन भट्ट, विनोद सिंह परिहार मौजूद रहे। संचालन ड़ पवन कार्की ने किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में पूर्व विधायक पंत, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राकेश देवलाल, महेश पाठक गोलू, रेडक्रासा सोसायटी के चेयरमैन महेश चन्द्र पंत, जिलाध्यक्ष ड्रगिस्ट एवं कैमिस्ट दर्पण कुमार ने एक-एक क्षय रोगी को निक्षय मित्र के रूप में गोद लिया।