खाई में गिरी कार, चालक सहित तीन घायल
नई टिहरी : प्रतापनगर प्रखंड के कोडार दीनगांव मुखेम मोटर मार्ग के किलोमीटर 14 पर शुक्रवार देर रात इको कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में चालक सहित तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी चौंड लम्बगांव ले जाया गया। जहां से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया है।
पुलिस की मीडिया सेल के अनुसार बीती देर शाम को मुखेम से दीनगांव की ओर जाते हुए ईका कार का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर सड़क से गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। बमुश्किल वाहन में सवार तीनों लोगों को खाई से बाहर निकाला गया। जिसके बाद प्राइवेट वाहन की मदद से घायलों को सीएचसी चौंड में इलाज के लिए लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया। इस दुर्घटना में चालक 55 वर्षीय गोकुल सिंह पंवार निवासी दिनगांव थाना लम्बगांव, 40 वर्षीय मदन लाल निवासी दिनगांव और 45 वर्षीय सोनपाल निवासी हेरवाल गांव थाना लम्बगांव गंभीर घायल हुए हैं। रेस्क्यू करने में पुलिसकर्मियों में नागेंद्र सिंह, अरविंद , मुकेश रावत, कर्ण सिंह, सचिन आदि शामिल रहे। (एजेंसी)