रिश्तेदारों पर कराया नगदी हड़पने में केस
देहरादून। मौसा व मौसी पर उत्पीड़न कर लाखों रुपये हड़पने के अलावा गंदी नियत रखने के आरोप केस दर्ज हुआ है। आरोप कि पहले परिवार से अलग किया और बाद में पैसे हड़पने शुरु कर दिए। शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कोतवाली इंस्पेक्टर विद्या भूषण नेगी के मुताबिक पीड़िता का कहना है कि उसके पिता की मौत के बाद उनके स्थान पर उसकी नौकरी लग गई। इसके बाद मौसा सतीश आजाद और मौसी कविता आजाद निवासी रविन्द्रपुरी सोतीगंज मस्जिद मेरठ र्केट से मिलने गए। पीड़िता का कहना है कि मौसा और मौसी के बहकावे में आकर वह छोटी बहन को साथ लेकर परिवार से अलग रहने लगी। पीड़िता का आरोप है कि मौसा सतीश आजाद ने उसका एटीएम कार्ड, बैंक की पासबुक, चेक बुक, एक्टिवा और मां का मकान बेचकर मिले 2 लाख पांच हजार मौसा सतीश आजाद ने जबरदस्ती ले लिए। कई चौक पर दबाव बनाकर उन पर साईन भी करवा लिए। एटीएम से तनख्वाह भी सतीश आजाद निकालता रहा। लगातार पैसे उड़ाए गए और धमकी दी गई। आरोप है कि, गर्दन पर चाकू रखकर छोटी बहन की एफडी पर भी जबरदस्ती साइन करवाए और 3 लाख 9 हजार रुपये निकाल लिए। छोटी बहन के साथ भी मौसा मौसी ने उत्पीड़न करना शुरू कर दिया।बताया कि, सतीश आजाद रात को गंदी नियत रखता है। पीड़िता ने आपबीती अपने मामा को बताई। जिसके बाद नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया। पुलिस जांच कर रही है।