सतपुली बाजार में लगाए जाएं सीसीटीवी
सतपुली व्यापार मंडल ने 12 बिन्दुओं पर की चर्चा
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : नगर पंचायत सतपुली के व्यापारियों ने प्रशासन से सतपुली बाजार में सीसीटीवी लगाने की मांग की है।
शनिवार को व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों ने 12 बिंदुओं पर चर्चा की। जिसमें मासिक और साप्ताहिक बंदी, होली मिलन कार्यक्रम किए जाने, अतिक्रमण, पार्किंग, पुलिस द्वारा गई अवैध रूप से पकड़ी गई गाड़ियों को अन्यत्र शिफ्ट करने, टेक्सी समिति की गाड़ियों को व्यवस्थित करने, व्यापारियों की सदस्यता शुल्क, मजदूरी करने वालों का वेरिफिकेशन करने, सदस्यता शुल्क जमा न करने वाले व्यापारियों का बहिस्कार करने संबंधी विषय शामिल रहे। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, महामंत्री धीरेन्द्र नेगी, कोषाध्यक्ष सुनील डंडरियाल, प्रेम सिंह रावत, सतीश अग्रवाल, गिरिराज प्रसाद माहेश्वरी, रामानंद मित्तल, शिव सिंह रावत, सत्यनारायण मित्तल, देवेन्द्र गौड़, पुष्पेन्द्र राणा, राकेश कुमार, सुशील, मनीष खुगशाल, आलम, राहुल नेगी, संदीप आदि मौजूद रहे।