सीडीओ ने सामूहिक बैंक कॉल सेंटर खोलने को कहा

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए बैंक अधिकारियों को एक सामुहिक बैंक कॉल सेंटर खोलने को कहा। जिससे जन सामान्य को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि अधिकांश योजनाएं अपने वार्षिक ऋण लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर पा रही हैं। जिसमें बहुत अधिक आवेदन लंबित पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी अधिक से अधिक ऋण आवेदनों का निस्तारण करें। जिससे कि लोगों को इसका लाभ मिल सके।
विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में डीसीसी व डीएलआरसी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें पीएमईजीपी, एनआरएलएम, एनयूएलएम, वीसीएसजी, होम स्टे, एससीपी, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना व पीएम स्वनिधि योजना आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। सीडीओ ने कहा कि डीसीसी व डीएलआरसी की बैठक त्रैमासिक अंतराल में न होकर आगामी छ: माह तक मासिक तौर पर आयोजित होगी। बैठक में संबंधित बैंक अधिकारियों ने कहा कि किसान सम्मान निधि पाने वाले अधिकांश किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बन पाए। किसानों का चयन कर क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य जल्द पूरा किया जाएगा, जिससे कि डिजिटल लेन-देन को भी बढ़ावा मिल सकेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आगामी बैठक में पूरी तैयारी के साथ ही बैठक में प्रतिभाग करेंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई द्वारा प्रत्र के माध्यम से एसबीआई चाकीसैंण, चौबट्टाखाल व स्यूंसी शाखा की स्थिति अत्यंत खराब होने के कारण शाखा को अन्यन्त्र शिफ्ट करने की अनुमति मांगी है। इस अवसर पर एपीडी सुनील कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, नावार्ड अधिकारी भूपेंद्र सिंह, यूनियन बैंक से अनिल कुमार, आईसीआईसीआई बैंक से पंकज जोशी, एसबीआई दीपक भट्ट, पीएनबी से संजय मेहता सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *