लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया स्व. बडोनी का जन्मदिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जीजीआईसी कलालघाटी में एनएसएस स्वयंसेवियों के सहयोग से स्वर्गीय श्री इन्द्रमणी बडोनी का जन्मदिवस लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजन की गईं। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि डॉ. अजय सिंह नेगी और प्रधानाचार्य पुष्पा धस्माना ने संयुक्त रूप से स्वर्गीय इन्द्रमणी बडोनी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इसके पश्चात छात्राओं ने गढ़वाली प्रार्थना ,राज्य गीत गाया के साथ सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसे सभी ने खूब सराहा। इस मौके पर छात्राओं के लिए उत्तराखंड का व्यंजन चैंसू-भात भी बनाया गया था।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पुष्पा धस्माना, जीवविज्ञान प्रवक्ता हिमानी बहुगुणा ने स्वर्गीय इन्द्रमणी बडोनी के जीवन पर विचार व्यक्त किए। इको क्लब प्रभारी सावित्री रावत व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 मंजु कपरवाण ने उत्तराखंड के परिधान और आभूषणों में मांगल गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका उषा रावत, किरण जागरवाल, शिवेत्री सिंह, ऋतु थपलियाल, वीना शर्मा, सुमन लता, विनीता जोशी, पीतांबरी रावत, सावित्री रावत, भावना पांडे, अर्चना कंडवाल, हेमलता बडोला, सुचिता बिष्ट, अल्का लिंगवाल आदि मौजूद रहे।
बाक्स
भाषण में याशिका व नृत्य में दिशा ग्रुप ने मारी बाजी
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजु कपरवाण ने बताया कि उत्तराखंड की भाषा विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में याशिका प्रथम, कीर्ति द्वितीय, हेमा नेगी तृतीय रहीं, जबकि नृत्य में दिशा ग्रुप प्रथम, हेमा ग्रुप द्वितीय व प्राची ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सरिता राणा एवं अभिभावक संघ के सदस्य नागेन्द्र नेगी ने सम्मानित किया।