वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार रहा चकराता
विकासनगर। बरसात का दौर थमने से वीकेंड पर लंबे समय बाद पर्यटकों ने चकराता का रुख किया, जिससे पर्यटन स्थलों और बाजार में रौनक नजर आई। पर्यटकों के चकराता आने से व्यापारी और होटल व्यवसायी भी खुश नजर आए। बरसात के मौसम के चलते पिछले कई दिनों से चकराता सुनसान पड़ा था। वीकेंड पर भी इक्का-दुक्का पर्यटक ही यहां पहुंच रहे थे। लेकिन बरसात के कम होते ही बीते शनिवार और रविवार को चकराता पर्यटकों से गुलजार रहा। बाजार और आसपास के होटल, रिजॉर्ट में भी कुछ पर्यटक नजर आए। शनिवार सुबह से ही पर्यटकों ने चकराता पहुंचना शुरू कर दिया था। यहां पहुंचे पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों टाइगर फॉल, मोयला टॉप, कनासर, सनसेट प्वाइंट आदि जगहों का दीदार करने के साथ ही बाजार में जमकर खरीदारी भी की। चकराता से लेकर पुरोड़ी, मागटी, लोखंडी, चोरानी, बैराटखाई, रामताल गार्डन तक के होटलों में पर्यटको की आमद दर्ज की गई। दिल्ली से आई शिल्पी गुम्मन, विदिशा, सोनाक्षी, गुरुग्राम के मोहित, हिमांशु आदि ने कहा कि मैदानों में इस वक्त भी उमस भरा मौसम है, लेकिन चकराता के मौसम के रंग देखते ही बनते हैं। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम पंवार, सचिव अनुपम तोमर ने कहा की इस वीकेंड कुछ पर्यटक आए हैं, जिससे होटल मालिकों को ऑफ सीजन में कुछ सहारा मिलेगा।