कार्यशाला में हिंदी शिक्षा की चुनौतियों पर की चर्चा
आरसीडी पब्लिक स्कूल शिवराजपुर में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आरसीडी पब्लिक स्कूल शिवराजपुर में हिंदी विषय को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें हिंदी शिक्षा के बीच आ रही चुनौतियों के निराकरण को चर्चा की गई।
आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डा. सुभाष चंद्र ढौंड़ियाल, प्रधानाचार्य सीमा ढौंडियाल व सीबीएसई की ओर से नियुक्त मुख्य वक्ता डा. मदन सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। डा. मदन सिंह रावत ने हिंदी शिक्षा में आने वाली चुनौतियों के मूल्यांकनों के स्तरों, अधिगम के स्तरों और विषय संवर्धन गतिविधियों के विषय में विभिन्न विद्यालय से आयें शिक्षक-शिक्षकाओं को प्रशिक्षण दिया। हिंदी की अनेक विधाओं जैसी कहानी, कविता, गद्य व पद्य पर चर्चा करते हुए बच्चों में हिंदी लेखन की क्षमता को कैसे बढ़ावा दे इस बारे में बताया। कार्यशाला में बच्चों में निबन्ध, अनुच्छेद विज्ञापन और संदेश लेखन के प्रति रोचकता पैदा करने के बारे में भी बताया गया।