कोटद्वार-पौड़ी

पीएचडी परीक्षा 8 अप्रैल को, 1875 अभ्यर्थी होगें शामिल

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल को बिड़ला परिसर श्रीनगर, एसआरटी परिसर बादशाही थौल टिहरी, डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, रामानुजन कॉलेज दिल्ली परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 1875 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके अलावा 627 जेआरएफ अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा से मुक्त रहेंगे। उन्हें साक्षात्कार व मेरिट के आधार पर पीएचडी में प्रवेश दिए जाएंगे।
गढ़वाल केंद्रीय विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा के आवेदन फार्म तीन मार्च से भरे जाने शुरू हो गए थे। जिसमें कुल 2502 आवेदकों ने आवेदन किया है। जिसमें से 627 सीटों पर जेआरएफ अभ्यर्थियों को सीधे साक्षात्कार के माध्यम से प्रवेश दिए जाएंगे। जबकि 1875 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। प्रवेश परीक्षा के कोर्डिनेटर प्रो. अनिल कुमार नौटियाल एवं सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार ने बताया कि बिड़ला परिसर परीक्षा केंद्र पर 531, एसआरटी परिसर बादशाही थौल टिहरी में 82, डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में 976 एवं रामानुजन कॉलेज दिल्ली परीक्षा केंद्र पर 266 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। कहा कुल 349 पीएचडी सीटों में से 181 सीटें विवि के बिड़ला, पौड़ी एवं टिहरी परिसर के लिए निर्धारित हैं। जबकि 68 सीटें संबद्ध कॉलेजों व 110 सीटें जेआरएफ अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित हैं। उन्होंने बताया कि 8 मार्च को परीक्षा 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक संपन्न होगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र विवि की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!