छात्रों को पढ़ाया यातायात का पाठ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवियों को 32वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस दौरान यातायात के नियमों को लेकर बच्चों को जागरूक किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र मोहन बमराड़ा ने बच्चों से कहा कि अपने माता-पिता को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करें। उन्होंने हेलमेट न लगाने से लोगों के सिर में चोट लगने को गंभीर बताते हुए कहा कि सिर में चोट लगने पर इलाज मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अच्छी कंपनी का हेलमेट लगाने से सिर सुरक्षित रहता है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दौलत सिंह गुसांई, सहायक कार्यक्रम अधिकारी बालमोहन ध्यानी, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी सत्यपाल सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलते समय हेलमेट का प्रयोग करें एवं चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि हर साल सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान चली जाती है। कई लोग बाइक चलाने के दौरान फोन से बात करते हुए दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। हेलमेट सिर में लगने वाली चोट से व्यक्ति को बचाता है। यह एक तरीके से इसे जीवन रक्षक कहा जाता है। उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की।