Uncategorized

क्षेत्र पंचायत बैठक में रहा बिजली, पानी, सड़क का मुद्दा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। क्षेत्र पंचायत जखोली की बैठक में सदस्यों ने बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी समस्याएं रखी। वहीं इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्धारित समय पर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। विकासखंड जखोली सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रमुख ने कहा कि सदन में जो समस्याएं सदस्यों की ओर से रखी जाती हैं, उनका अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें। कहा कि क्षेत्र पंचायत छोटी संसद होती है, इसमें ग्रामीणों व गांव की समस्याएं होती हैं, जिसके निराकरण से ही गांव में विकास संभव हो सकेगा। अधिकारियों से उन्होंने कहा कि सदस्य एक ही समस्या को बार-बार न दर्ज कराएं। मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट ने सभी अधिकारियों को निर्धारित समय के भीतर समस्याओं के निराकरण करने को कहा। बैठक में उपस्थित विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि आगामी बीडीसी बैठक से पूर्व नए बीडीसी हॉल के लिए निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। साथ ही फर्नीचर भी उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में प्रधान संगठन जखोली के अध्यक्ष कपिल सिंह राणा ने भरदार क्षेत्र के सौंरा मोटर मार्ग से महरगांव, माथगांव-सकलाना सड़क से जखोली ब्लॉक को जोड़ने की मांग रखी। डंगवाल गांव के प्रधान पुरुषोत्तम लाल ने आपदा के बाद से क्षतिग्रस्त सिचाई नहर की मरम्मत करने की मांग रखी। ग्राम पंचायत धारकोट की प्रधान ममता देवी ने भी धारकोट नहर निर्माण के लिए प्रस्ताव रखा। गैंठाणा के प्रधान सरबीर सिंह मेंगवाल ने पणसील तोक में पर्यटकों के लिए आवासीय गृह बनवाने की मांग की। ढौंडा के क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश कुमार शाह ने ढौंडा व तिमली में स्थित प्राथमिक विद्यालयों की मरम्मत, सतनी गांव की प्रधान रेबा देवी ने गांव में पेयजल की गंभीर समस्या रखी। रौठिया की प्रधान सुमन देवी ने पेयजल योजना के अंतर्गत पौंरी-पिपली पुनर्गठन योजना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की मांग की। इस अवसर पर कनिष्ठ उप प्रमुख कविद्र सिधवाल, मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट, पी.डी. रमेश चंद्र, सीवीओ डॉ. रमेश सिंह नितवाल, परियोजना अर्थशास्त्री मोहन सिंह नेगी, खंड विकास अधिकारी रोशन लाल सहित अन्य अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!