वनों को आग से बचाने को किया बच्चों व ग्रामीणों को जागरूक
अल्मोड़ा। कनारीछीना वन क्षेत्र अंतर्गत मंगलता में वन विभाग की ओर से अग्नि सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें वन विभाग के अधिकारियों ने आचार्य नरेंद्र देव उमावि मंगलता, राजूहा मंगलता, प्रापा मंगलता मैं ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को वनों में आग लगने के कारणों और वनों को आग से बचाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी केवलानंद पांडे ने कहा की कुछ असामाजिक तत्व वनों में आग लगाकर वन संपदा को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। जिससे वन्यजीवों और वनस्पति को भारी हानि होती है, इसके लिए वन विभाग लगातार पैनी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर वन अग्नि सुरक्षा समितियों का गठन किया जा रहा है, जो किसी भी वनाग्नि होने पर अपना सहयोग प्रदान करेंगे। वनाग्नि सुरक्षा हेतु नव युवक मंगल दल महिला मंगल दल और विभिन्न संगठनों से सहयोग हेतु अपील की जा रही है। साथ ही प्रत्येक क्रू स्टेशन में चार-चार फायर वाचरों की तैनाती की जा रही है। वनों की सुरक्षा में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने वाले ग्रामीणों को उचित पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। आग लगाते हुए पकड़े जाने पर संबंधित के विरुद्घ कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी एवं आग लगाने वाले की सही जानकारी देने पर संबंधित व्यक्ति को मानदेय देकर सम्मानित किया जाएगा और इसकी सूचना गुप्त रखी जाएगी। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के अलावा अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।