जन्माष्टमी पर बच्चों ने दी रंगारंग भजन और नृत्य की प्रस्तुतियां
रुद्रप्रयाग : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा में पुलिस विभाग द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक भजन संध्या आयोजित की गई। साथ ही भव्य केदारनाथ और कृष्ण झांकी बनाई गई। जिसका देर रात तक लोगों ने अवलोकन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे, मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। पुलिस लाइन, फायर सर्विस, जनपदीय थानों की प्रस्तुति के साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग, अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, डायट रतूड़ा तथा पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा रंगारंग भजन और नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। नन्हे बालक-बालिकाओं ने राधा एवं कृष्ण बनकर अनेक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर जनपदीय पुलिस लाइन, फायर सर्विस व सभी थानों की झांकियां भी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रमों तथा झांकियों के मूल्यांकन के लिए अधिकारियों को निर्णायक मण्डल में शामिल किया गया। जिनके द्वारा दिए गए निर्णय के आधार पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं झांकियों के विजेताओं को पारितोषिक वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन किशन सिंह रावत, सेवायोजन विभाग रुद्रप्रयाग एवं अंशु मुख्य आरक्षी पुलिस संचार रुद्रप्रयाग द्वारा किया गया। अंत में पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर रात्रि 12 बजे पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। (एजेंसी)