देश-विदेश

सैनिकों के बच्चों को हर माह एक हजार, हवलदार रैंक तक के सैनिकों के बच्चों को मिलेगी राशि

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

कुल्लू, एजेंसी। डिफेंस में हवलदार रैंक तक के सैनिकों के बच्चों को पढ़ाई करने के लिए प्रतिमाह 1000 की राशि रक्षा मंत्रालय की ओर से मिलेगी। खास बात यह है कि यह राशि पहली से लेकर ग्रेजुएशन तक मिलेगी। वहीं इस रैंक तक के अधिकारियों की विधवा के बच्चों को भी सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं, जो बच्चे मैट्रिक व प्लस-टू के आगे प्रोफेशनल कोर्स में पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए भी प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम के तहत लडक़ों को 2500 और लड़कियों को 3000 रुपए की राशि प्रतिमाह के हिसाब से मिलेगी। इस प्रोफेशनल शिक्षा के कोर्स में बीटेक, बीएससी नर्सिंग, बीसीए, बीबीए, बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी हॉर्टिकल्चर, बीडीएस सहित तमाम तरह के 70 कोर्स इस स्कॉलरशिप की प्रोफेशनल शिक्षा की श्रेणी में शामिल किए गए हैं।
यह सुविधा डिफेंस के हवलदार रैंक तक के अधिकारियों के बच्चों को, जिसमें दो बच्चे ही इसमें पात्रता और लाभ लेने के लिए मान्य होंगे। इस संदर्भ में कॉमन सर्विस सेंटर का डिजिटल सेवा पोर्टल डिफेंस की ओर से स्थापित किया गया है, जहां पर इस स्कीम और स्कॉलरशिप की सुविधा का लाभ लेने के लिए दस्तावेजों सहित डिफेंस के स्पर्श पोर्टल में आर्मी, नेवी व एयरफॉर्स श्रेणी से पात्रता रखने वाले डिफेंस के हवलदार रैंक तक के सैनिकों के बच्चे लाभ ले सकते हैं। डिफेंस सेवा पोर्टल के कॉमन सर्विस सेंटर के प्रभारी विनोज कुमार का कहना है कि पात्रता रखने वाले डिफेंस हवलदार रैंक तक के अधिकारियों के बच्चे दस्तावेजों सहित डिफेंस के कॉमन सर्विस सेंटर में आकर स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं, ताकि समय रहते औपचारिकता पूरी होने के बाद पात्रता रखने वाले बच्चों को इसका लाभ मिल सके। (एचडीएम)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!