दशोली में बाल मेले में बच्चों ने दिखाया हुनर
चमोली। ग्राम शिक्षण केंद्रों के बाल मेले में नौनिहालों ने अपने बेहतर कला का प्रदर्शन करते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का आह्वान किया। उत्तराखंड सेवा निधि अल्मोड़ा और नव ज्योति महिला कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में दशोली ब्लक के दोगडी कांडई के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित ग्राम शिक्षण केंद्रों के बाल मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का प्रदर्शन कर अन्य बच्चों को भी इस दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। यहां आयोजित बाल मेले में भाषण प्रतियोगिता में वमियाला की दीया ने प्रथम, दोगड़ी की सानिया ने द्वितीय तथा कठूड़ की अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिग प्रतियोगिता में बमियाला की जानवी ने पहला, टेडा खंसाल की दीया ने दूसरा तथा कठूड़ की अंविका ने तीसरा स्थान पाया। स्वरविचत कविता में बमियाला की कल्पना ने प्रथम, कठूड़ की पूजा ने द्वितीय तथा दोगड़ी की आरुषि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कंप्यूटर भाषण में कांडई ग्रुप ने पहला तथा बटेर ग्रुप ने दूसरा स्थान पाया। चार्ट प्रतियोगिता में दोगड़ी सेंटर प्रथम, कठूड़ द्वितीय तथा बमियाला तीसरे स्थान पर रहा। नाटक में बमियाला प्रथम, दोगड़ी द्वितीय तथा कठूड़ तीसरे स्थान पर रहा। इस दौरान नौनिहालों ने विभिन्न नाटकों तथा सास्तिक कार्यक्रमों के जरिये आम लोगों को समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर रहने की अपील की। वाल मेले का शुभारंभ करते हुए महिला संगठन दोगड़ी की अध्यक्ष पुष्पा देवी कांडई की अध्यक्ष सुनीता देवी तथा प्रधान पूनम वर्त्वाल ने कहा कि गांव स्तर पर इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में आगे बढ़ने की भावना बढ़ती है। पूर्व प्रधान भगत कन्याल ने कहा कि सेवा निधि की ओर से सालों से इस प्रकार के कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किये जाते हैं। साल भर में इस प्रकार के बाल मेलों से अन्य बच्चों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलता है। सेवा निधि के कार्यकर्ता कैलाश पपने तथा रमा जोशी ने बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि आगे से बच्चों को इससे बेहतर कार्यक्रम प्रस्तुत करने की जरूरत होगी ताकि नये बच्चें भी कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर सके। इस कार्यक्रम में वमियाला, कठूड़, दोगड़ी कांडई, बटेर, टेडा खंसाल आदि क्षेत्रों के लोगों ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में कुदंन सिंह नेगी, बलवीर सिंह बिष्ट, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, कैलाश, रेखा बिष्ट, पायल बिष्ट आदि थे।