बच्चों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा दर्शकों का मन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शिवरात्रि व महिला दिवस से पूर्व शांति इंटनेशनल स्कूल दुर्गापुरी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रही विद्यालय की डायरेक्टर शांति मिश्रा को भी सम्मानित किया गया।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय धार्मिक एकता परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र जजेड़ी ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि बच्चों को अपनी संस्कृति व सभ्यता को बचाने के लिए भी कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में धार्मिक एकता परिषद की ओर से उन्होंने विद्यालय की डायरेक्टर शांति मिश्रा को भी सम्मानित किया। कहा कि पलायन की मार झेल रहे पहाड़ों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शांति देवी अपना मुख्य योगदान दे रही हैं। शांति मिश्रा कई दशकों से पौड़ी जिले के सुदूर इलाके बीरोंखाल में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का कार्य कर रही हैं। इस दौरान बच्चों ने शिव के भजन पर मनमोहक प्रस्तुति दी। इस मौके पर सिमरन बिष्ट, सपना रावत, सपना असवाल, मोनिका रावत, बलबीर असवाल आदि मौजूद रहे।