चीन में कोरोना वायरस की ‘दूसरी लहर’? मामलों में सबसे बड़ा उछाल
बीजिंग, एजेन्सी। चीन में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। रविवार को चीन में 57 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं, जो किसी एक दिन में 2 महीने के बाद आए सबसे अधिक मामले हैं। रविवार को चीन में आए 57 नए कोरोना वायरस मालों में 36 मामले अकेले चीन की राजधानी बिजिंग के ही हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राजधानी बीजिंग में 36 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक कोरोना संक्रमित मरीज में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं मिला है। बीजिंग के अलावा बांग्लादेश की राजधानी ढाका से चीन के ग्वांगझोउ पहुंचे 17 यात्री भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
यह सभी यात्री चीन साउथर्न एयरलाइन्स की फ्लाइट संख्या सीजेड392 से ग्वांगझोउ पहुंचे थे। ऐसे में 22 जून से उड़ान को 4 सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। इससे संबंधित पहला निलंबन 4 जून को जारी किया गया था।