कोटद्वार से शुरू की जाएं सिटी बस सेवा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: उत्तराखंड विकास समिति ने कोटद्वार में सिटी बस सेवा आरंभ करने व मेडिकल कालेज के शीघ्र निर्माण की मांग की है। इस संबध में समिति ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि कोटद्वार विधानसभा विकास कार्यों में पीछे छूटती जा रही है। यहां के लिए मंजूर संस्थानों में से किसी भी संस्थान की स्थापना अभी तक नहीं हो पाई है। कहा कि क्षेत्र में मेडिकल कालेज निर्माण के लिए सभी आवश्यक मानक वर्ष 2020 में पूरे किए जा चुके हैं, लेकिन निर्माण कार्य धरातल पर कहीं नजर नहीं आ रहा है। दूसरी ओर मोटर नगर में नवीन बस अड्डा निर्माण कार्य पिछले दस वर्षों से लंबित पड़ा हुआ है। नवीन बस अड्डा निर्माण से शहर को जाम से निजात मिल सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। समिति की ओर से कोटद्वार में सिटी बस सेवा आरंभ करने के लिए प्रदेश परिवहन सचिव को ज्ञापन प्रेषित किया गया था, लेकिन इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से व्यापक जनहित को देखते हुए उक्त समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की अपील की गई है।