नागरिक मंच ने उठाई मांग, जल्द हो लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निर्माण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नागरिक मंच के सदस्यों ने वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल से जल्द से जल्द लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण की मांग की है। कहा कि कोटद्वार की जनता वर्षों से मार्ग निर्माण का इंतजार कर रही है। ऐसे में सरकार को मार्ग निर्माण के लिए गंभीरता से कार्य करना होगा।
कोटद्वार पहुंचे वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल को मंच के सदस्यों ने ज्ञापन दिया। कहा कि क्षेत्र की जनता लगातार लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण की मांग उठा रही है। बाजवूद इसके अब तक मार्ग निर्माण कार्य नहीं हो पाया है। ऐसे में शहरवासियों को हरिद्वार, देहरादून जाने के लिए उत्तर प्रदेश से होकर जाना पड़ता है। कहा कि वन अधिनियम 1980 लागू होने से पूर्व उक्त मार्ग का डामरीकरण था। इसके उपरांत वर्ष 2011 से पहले भी मार्ग पर कई कार्य हुए थे। लेकिन, वर्ष 2012 चुनाव आचार संहिता के नाम पर कार्यों पर रोक लगा दी गई। कहा कि एक साजिश के तहत लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निर्माण रूकवाया जा रहा है। कहा कि जब राजाजी पार्क की सीमा से सटे हरिद्वार, ऋषिकेश व नेपाली फार्म से देहरादून मार्ग का निर्माण हो सकता है तो फिर लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का कार्य भी संभव है। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नैथानी, महासचिव अतुल भट्ट आदि मौजूद रहे।