कोटद्वार-पौड़ी

गलत रिपोर्ट देने पर दो मुख्य सहायकों का स्पष्टीकरण तलब

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। राजस्व की समीक्षा बैठक में डीएम ने गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर 2 मुख्य सहायकों(सामान्य) कलक्ट्रेट कार्यालय पौड़ी का स्पष्टीकरण तलब किया। बैठक में डीएम ने रेगुलर पुलिस, पूर्ति विभाग, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, आबकारी विभाग, जिला निबन्धक, आपदा प्रबन्धन, दैवीय आपदा, चरित्र सत्यापन, राजस्व वसूली, विवादित वाद आदि पर चर्चा की। डीएम डा.विजय कुमार जोगदण्डे ने बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, पूर्ति अधिकारी को हर महीने गैस गोदाम, सस्ते गल्ले की दुकान, पेट्रोल पम्पों का निरीक्षण करने, भवन कर, दुकान किराया, पार्किंग वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीओ को बंद सड़कों की दैनिक रिपोर्ट लेंने और जिन स्थानों पर जेसीबी लगी है, उसका निरीक्षण करने को कहा। कहा कि तहसील स्तर से भी जैसे ही कहीं पर घटना घटित होती है, स्वयं या अपने अधीनस्थ को मौके भेजकर घटना की जानकारी लें। बैठक में डीजीसी अवनीश नेगी, डीएस रावत, राजेन्द्र सिंह नेगी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौड़ी प्रदीप बिष्ट, पूर्ति निरीक्षक खाद्यान्न राकेश पंत आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!