न्यायालय परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान अमजन को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया गया।
सिम्मलचौड़ स्थित न्यायालय परिसर में जिला जज रीना नेगी, परिवारिक न्यायाधिश विवेक कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजि. मनोज कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जगह-जगह फैली गंदगी को एक जगह एकत्रित कर उसे नष्ट किया गया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार पंत ने कहा कि देश को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के लिए सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इस मौके पर कुंवर सिंह आर्य, जितेंद्र रावत, प्रवेश रावत, हिम्मत सिंह, अविरल पंत, धर्मेंद्र सिंह, राम सिंह, राघव सिंह, विपिन जोशी, अल्का आदि मौजूद रहे।