बिग ब्रेकिंग

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी चेतावनी, बोले- शरीयत नहीं, संविधान के हिसाब से चलेगा देश

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

लखनऊ , एजेंसी। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 के बीच राजनीतिक दलों के नेताओं की बयानबाजी अपने चरम पर है। आरोप प्रत्यारोप और कटाक्षों का सिलसिला जारी है। यूपी के सियासी पारे को कर्नाटक का हिजाब विवाद और बढ़ाता जा रहा है। यहां कई सीटों पर चुनाव लड़ रही एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन औवैसी ने हिजाब पहनकर कालेज जाने का समर्थन करते हुए हिजाबी के प्रधानमंत्री बनने का ट्वीट किया तो उस पर जबर्दस्त पलटवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है।
कर्नाटक के हिजाब विवाद पर जब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन पर करारा प्रहार किया। रविवार को उन्होंने ट्वीट कर बिना नाम लिए चेतावनी दी। लिखा- गजवा-ए-हिंदग का सपना देखने वाले तालिबानी सोच के मजहबी उन्मादी यह बात गांठ बांध लें। वो रहें या न रहें, भारत शरीयत के हिसाब से नहीं, संविधान के हिसाब से ही चलेगा। जय श्रीराम। योगी के इस ट्वीट को उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता लगातार री-ट्वीट कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि हिजाब विवाद पर असदुद्दीन ओवैसी ने वीडियो ट्वीट कर कैप्शन लिखा- श्इंशा अल्लाह, एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी।श् वीडियो में ओवैसी कह रहे हैं कि श्हम अपनी बेटियों को श्इंशा अल्लाह, अगर वो फैसला करती है कि अब्बा-अम्मी मैं हिजाब पहनूंगी तो अम्मी-अब्बा कहेंगे- बेटा पहन, तुझे कौन रोकता है, हम देखेंगे। हिजाब, नकाब पहनेंगे कालेज भी जाएंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, बिजनेसमैन, एसडीएम भी बनेंगे और एक दिन इस देश में एक बच्ची हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी।
बता दें कि 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान होना है। दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 सीटों शामिल हैं। इस दौरान दो करोड़ से अधिक मतदाता 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली व शाहजहांपुर में मतदान होना है। वर्ष 2017 के चुनाव में इन 55 सीटों में 38 भाजपा, 15 सपा व दो कांग्रेस के पास थीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!