बिग ब्रेकिंग

कोटद्वार नगर निगम के खाते से फर्जी चेकबुक से 23 लाख निकालने का पर्दाफास: 3 गिरफ्तार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम के खाते से फर्जी चेकबुक तैयार कर 23 लाख निकालने के मामले का स्थानीय पुलिस ने पर्दाफास कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दिल्ली से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कोटद्वार कोतवाली द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि गत माह 3अगस्त को नगर निगम कोटद्वार के लेखालिपिक पंकज रावत द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात अभियुक्त द्वारा नगर निगम कोटद्वार के बैंक आफ इण्डिया स्थित खाते की फर्जी चैकबुक बनाकर खाते से करीब 23 लाख रूपये निकाल लिये। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-168/2021 धारा- 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर अभियोग की विवेचना उ0नि0 प्रमोद शाह के सुपुर्द की गयी।
पुलिस के अनुसार उ0नि0 प्रमोद शाह के नेतृत्व में गठित टीम विवेचना व अभियुक्त के तलाश में गत 3 सितम्बर को मुखबिर की सूचना मिलने पर उ0नि0 प्रमोद शाह द्वारा पुलिस टीम के साथ दिल्ली पहुँचने पर तीस हजारी कोर्ट के पास हनुमान मन्दिर के निकट अभियोग में संलिप्त अभियुक्त हरीश चन्द्र प्रसाद उर्फ बंगाली को गिरफ्तार किया गया। हरीश चन्द्र प्रसाद की निशानदेही पर अन्य अभियुक्तों नरेश कुमार उर्फ ज्ञानी, राजकुमार उर्फ राजू को भी गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग नगर निगम, ट्रस्टों के खातों की जानकारी करके फर्जी चेक, फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी मोहर तैयार कर चेक को किसी अन्य बैंक के ड्रॉप बॉक्स में डालकर ठगी का काम करते थे। मामला विवेचनाधीन है विवेचना में अन्य संलिप्त अभियुक्तगणों के आने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरेपियों में हरीश चन्द्र प्रसाद उर्फ बंगाली पुत्र रामजीलाल निवासी ग्राम बहेडी थाना बहेडी जिला दरभंगा बिहार, हाल- बिहारीपुर गांव सरकारी स्कूल के पास थाना खजुरी उत्तर पूर्वी दिल्ली उम्र 67 वर्ष, नरेश कुमार उर्फ ज्ञानी पुत्र स्व0 सुमेर सिंह निवासी रफर-86 ग्राम नसीरपुर थाना सागरपुर दिल्ली उम्र 45,राजकुमार उर्फ राजू पुत्र स्व0 श्री हरिशरन दास गुप्ता निवासी ऌ. ठड. अ 79 गली न0 3 करावलनगर रामा गार्डन 94 दिल्ली उम्र 54 वर्ष शमिल हैं। जिनसे घटना में प्रयुक्त 07 मोबाईल फोन व फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड व वोटर आईडी बरामद की गयी।
मामले का पर्दाफास करने वाले पुलिस कर्मियों में नरेन्द्र सिंह विष्ट प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार, उ0नि0 प्रमोद शाह कोतवाली कोटद्वार, कानि0 335 नापु0 चेतन सिंह कोतवाली कोटद्वार, कानि0 333 नापु0 फिरोज सीआईयू कोटद्वार व कानि0 101 नापु0 सन्तोष सीआईयू कोटद्वार शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!