लोहाजंग में रंगारंग लोकगीत व लोकनृत्य की प्रस्तुति दी
देहरादून। लोहाजंग में हो रहे मेले के तीसरे दिन सांस्तिक कार्यक्रम के अलावा खेलकूद का आयोजन हुआ। पांच किलोमीटर की दौड़ में अंजलि प्रथम, कलावती द्वितीय व पूजा तृतीय रही। दानपुर कला मंच, ममंद वांक, यूजीबीएस, व शिक्षण संस्थानों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। सांस्तिक कार्यक्रम का शुभारंभ सेवानिवृत्त कर्नल डीएस बत्वार्ल ने किया। कुमाऊं के दानपुर कला मंच, प्राथमिक स्कूल वांक ने लोकगीत व लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। मेला कमेटी ने मेले मे पहुंचे लोगों को शेर सिंह दानू की स्मृति में प्रकाशित पुस्तिका उपहार के रूप में दिया। मेला परिसर में हांडी प्रतियोगिता, कैरम, वलीबाल प्रतियोगिता हुई। हांडी प्रतियोगिता में दयावती व शतरंज मे देवेंद्र दानू ने बाजी मारी। लोक कलाकार सुरेंद्र कमांडर, सीमा, राविन के गीतों ने दर्शकों का मनोरंजन किया। मेलाध्यक्ष इंद्र सिंह राणा ने मेले मे पहुंचे सभी का स्वागत कर स्व शेर सिंह दानू व उनके पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मेजर देवसिंह दानू के आदर्श पर चलने की अपील की। मौके पर प्रेम सिंह, मान सिंह, महावीर बिष्ट, ड़ पाल भंडारी, हीरा रूपकुंडी, महिपत सिंह, मोहन सिंह, प्रकाश कुनियाल, बच्ची राम, हुकम सिंह, कलम बिष्ट, बख्तावर सिंह, चंद्र सिंह, राजेंद्र राम थे।