कोटद्वार-पौड़ी

सतत विकास लक्ष्य के तहत बेहतर विकास का संकल्प

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

विकासखण्ड जयहरीखाल में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय पौड़ी के तत्वाधान में विकासखण्ड जयहरीखाल के सभागार में सतत् विकास लक्ष्य की कार्ययोजना, डाटा ईकोसिस्टम तथा अनुश्रवण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख जयहरीखाल दीपक भण्डारी ने की। इस दौरान सदस्यों ने सतत विकास लक्ष्य के तहत ग्रामीण क्षेत्र के बेहतर विकास का संकल्प लिया।
सतत् विकास लक्ष्य के सम्बन्ध में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, पौडी राम सलोने द्वारा 17 सतत् विकास लक्ष्यों उनके 169 लक्ष्यों की अवधारणा एवं प्रक्रिया तथा 2030 तक विजन को हासिल करने हेतु 7 वर्षीय स्ट्रेटजी 3 वर्षीय एनुअल एक्शन प्लान एवं उन्हें ग्राम पंचायत विकास योजना, क्षेत्र पंचायत विकास योजना तथा जिला पंचायत विकास योजना में समिलित करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अवगत कराया कि राज्य स्तर पर द्वारा डैशबोर्ड के माध्यम से जनपदों की प्रतिमाह रैंकिंग एवं नियमित मॉनीटरिंग की जा रही है साथ ही इन लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु विभिन्न शासकीय विभागों, त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थानों, एस०एच०जी० एन०जी०ओ० तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के पारस्परिक सहयोग तथा समन्वय की आवश्यकता के प्रयास किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में अपर संख्याधिकारी रणजीत सिंह रावत द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सतत् विकास लक्ष्यों की थीम आधारित प्रणाली की जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों को ग्राम पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान के रूप में पहुंचाने की अपेक्षा की गई। आयोजित कार्यशाला में ब्लॉक प्रमुख दीपक भण्डारी द्वारा सतत् विकास लक्ष्यों हेतु विभिन्न संस्थाओं, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों, संगठनों तथा प्रबुद्धजनों की एकजुटता की आवश्यकता पर बल दिया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यशाला में खण्ड विकास अधिकारी। रवि कुमार सैनी, खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद, अपर सांख्यिकीय अधिकारी राजेन्द्र कुमार, वरिष्ठ सहायक दिगम्बर सिंह कठैत सहित विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान तथा सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!