चौकियाल का चयन शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए होने पर दी बधाई
रुद्रप्रयाग। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डांगी गुनाऊ में कार्यरत शिक्षक हेमन्त चौकियाल को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए चयन होने पर जनपद के शिक्षकों और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। चौकियाल 25 अप्रैल 1991 से शिक्षा विभाग में अपने सेवाएं दे रहे हैं। चौकियाल लगातार शिक्षा के उन्नयन और गुणात्मक सुधार के लिए उत्ष्ट कार्य कर रहे हैं। उनके चयन पर मुख्य शिक्षा अधिकारी वाईएस चौधरी,बीईओ जखोली सीएल वर्मा,माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत,राशिसं के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी,जिलाध्यक्ष आनन्द जगवाण,जिलाध्यक्ष सुखदेव रावत,बीरेन्द्र सिंह राणा आदि ने उन्हें बधाई दी है।