कांग्रेस ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित किया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने शिक्षक दिवस पर 41 शिक्षकों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ़ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को बहुआयामी प्रतिभा का धनी व्यक्ति बताते हुए कहा कि डा़ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने एक साधारण परिवार में जन्म लेकर अपनी बुद्घिमता से देश को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि डा़ राधाकृष्णन एक उच्च कोटि के दार्शनिक थे, जिन्होंने अपने दर्शन शास्त्र के माध्यम से देश एवं दुनिया में भारत का लोहा मनवाया है। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, महापौर श्रीमती हेमलता नेगी, पार्षद गीता नेगी ने प्रधानाचार्य बृजमोहन सिंह नेगी, अशोक उनियाल, बलवीर्र ंसह रावत, महेन्द्र सिंह रावत, वीरेन्द्र सिंह गुसांई, प्रदीप सिंह नेगी, भारत सिंह भंडारी, अमर सिंह नैनवाल, नरेन्द्र्र ंसह रावत, इन्द्रमोहन जखमोला, धनवीर्र ंसह रावत, भारत भूषण सिंह रावत, अमरलता खरक्वाल, प्रतिमा जैन, श्रीमती कांति नेगी, श्रीमती कुमकुम चौहान, श्रीमती आशा ध्यानी, श्रीमती उर्मिला रावत, राजेन्द्र सिंह रावत, श्रीमती प्रभा कंडारी, पूर्णिमा वैश्णव जोशी, गबर सिंह नेगी, सतेन्द्र सिंह चौहान, ओमप्रकाश कोटला, श्रीमती देवीश्वरी रावत, लता रानी, ऊमा गुसांई, राजेश थपलियाल, गोदाम्बरी बिष्ट, धीरेन्द्र सिंह रावत, उमेश्वर सिंह, भगत सिंह रावत, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, बृजमोहन भट्ट, किरन धस्माना, मनोहर सिंह नेगी, प्रवर्ल ंसह, दिवाकर प्रसाद जदली, सच्चिदानन्द रतूड़ी, राजाराम बहुगुणा, रतर्न ंसह रावत को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डॉ. चन्द्रमोहन खरक्वाल, महामंत्री हेमचन्द्र पंवार, महावीर्र ंसह रावत, विनीता भारती, प्रेम सिंह रावत, भगत सिंह रावत, विनोद रावत, जितेन्द्र भाटिया, राजकीय शिक्षक संघ के जिलामंत्री मनमोहन चौहान, मंडलीय उपाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ सुमनलता रावत, हिम्मत सिंह नेगी, विजय रावत, सूर्यमणि, विनोद नेगी आदि उपस्थित रहे।