बेस अस्पताल की बदहाली पर कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला
कोटद्वार स्थित बेस अस्पताल में बेहतर सुविधा नहीं होने पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में स्थित राजकीय बेस अस्पताल में बेहतर सुविधाएं नहीं होने पर कांग्रेस ने रोष व्यक्त किया है। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन करते हुए कोटद्वार की अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि अस्पताल में वर्षों से चिकित्सक व अन्य स्टाफ के पद खाली पड़े हुए हैं। लेकिन, आज तक उन्हें भरने की सुध नहीं ली गई। नतीजा, अस्पताल केवल रेफर सेंटर बनकर रह गया है।
गुरुवार को कांग्रेस नेता संजय मित्तल व विजय रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के प्रवेश द्वार पर सरकार का पुतला दहन किया। कहा कि कोटद्वार का बेस हास्पिटल जनपद का महत्वपूर्ण अस्पताल है, प्रतिदिन यहां पर्वतीय क्षेत्रों के कई ब्लाकों सहित जनपद बिजनौर के सीमावर्ती गांवों लोग भी उपचार को पहुंचते हैं। कहा कि चिकित्सालय में पिछले कई महीनों से बेहोशी का डॉक्टर नहीं है। साथ ही बेस हास्पिटल में विशेषज्ञ डाक्टर न होने से मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री व क्षेत्रीय विधायक पर क्षेत्र हास्पिटल के प्रति संवेदनहीनता का आरोप लगाया। तत्पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रमुख चिकित्साधीक्षक डा. विजयेश भारद्वाज से मुलाकात की। जिसमें प्रमुख चिकित्साधीक्षक ने शीघ्र ही हास्पिटल में बेहोशी के डाक्टर की तैनाती किए जाने का भरोसा दिया। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल, धीरेंद्र बिष्ट, आशुतोष वर्मा, बृजमोहन नेगी, सुदर्शन रावत, राजीव कपूर, नीरज बहुगुणा, आशीष काला, बाबी बिष्ट, पंकज रावत, तनिष्क डबराल, इकबाल, आदिल मौजूद रहे।