कांग्रेस ने कोरोना टेस्ट घोटाले की उच्च स्तरीय जांच को लेकर फूंका सरकार का पुतला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार महाकुम्भ में कोरोना टेस्टिंग में हुए घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता तहसील तिराहे पर एकत्रित हुए। जहां कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने धार्मिक आस्था के प्रतीक कुंभ मेले में कोरोना टेस्ट घोटाला कर जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया है। एक ही कोरोना किट से सात सौ लोगों के टेस्ट करवाये गये। महाकुंभ अवधि के लिए सरकार के द्वारा पांच वाहनों को ब्लैक लिस्टेड कम्पनी से 29 करोड़ रूपये में खरीदा गया। यह भी एक बहुत बड़ा घोटाला है। इसकी भी जांच की जानी चाहिए। कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में हुए मौतों के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। भाजपा सरकार में कई घोटाले हुए है। जिसमें कर्मकार बोर्ड में हुआ घोटाला, आस्ट्रेलियन भेड़ खरीद घोटाला, कोरोना टेस्ट घोटाला मुख्य है। पुतला दहन करने वालों में महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, महानगर महिला अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला चौहान, पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री विजय नारायण सिंह, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित राज सिंह, श्रीमती नीलम रावत, विनीता भारती, प्रीति सिंह, बबीता भारती, बलवीर सिंह रावत, हेमचंद्र पंवार, राजेन्द्र गुंसाई, शंकेश्वर प्रसाद सेमवाल, जितेन्द्र भाटिया, रमेश चंद्र खंतवाल, धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, साबर सिंह नेगी, भारत सिंह नेगी, शकील अहमद सलमानी, नत्थू सिंह अधिकारी, कृपाल सिंह, बृजपाल सिंह नेगी आदि शामिल थे।