कांग्रेस पार्टीं ने संयोजक के नाम से जारी जुआघर खोलने की विज्ञप्ति को बताया भ्रामक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ. चन्द्रमोहन खरक्वाल ने मनोज सिंह रावत संयोजक जिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल के नाम से जुआघर खोलने की मांग वाली प्रकाशित विज्ञप्ति को भ्रामक बताया। जिलाध्यक्ष डॉ. खरक्वाल ने बताया कि कांग्रेस पार्टीं में संयोजक नाम से कोई पद नहीं है। उन्होंने बताया कि मनोज सिंह रावत संयोजक जिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल के नाम से एक फर्जी और भ्रामक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। विज्ञप्ति में उत्तराखण्ड राज्य में जुआघर खोलने के लिए सरकार से लाइसेंस देने की मांग की गई। सम्बन्धित प्रेस विज्ञप्ति भ्रामक एवं फर्जी है। मनोज सिंह रावत पार्टी में किसी भी स्तर पर संयोजक नामित नहीं है और ना ही पार्टी के अंदर संयोजक नाम से कोई पद भी नहीं है। उन्होंने कहा कि उक्त विज्ञप्ति से जिला कांग्रेस पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है।