कांग्रेस ने भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : देश के संविधान निर्माता स्व. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके बताए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
हिंदू पंचायती धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर ने छुआछूत व भेदभाव जैसी कुरीतियों को दूर करने के साथ ही शिक्षा पर भी जोर दिया था, जिससे कि समाज के अंतिम पंक्ति का व्यक्ति अग्रिम पंक्ति तक पहुंचे। महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा कि डा. आंबेडकर के जीवन संघर्ष और सफलता की कहानी सभी के लिए प्रेरणा है। उनके विचार गरीबों को अपने अधिकारों की आवाज उठाने के लिए प्रेरित करते हैं। आज हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. चंद्रमोहन खर्कवाल, धीरेंद्र सिंह बिष्ट, शकुंतला चौहान, अंकुश घिल्डियाल, सुनील दत्त सेमवाल, गुड्डू चौहान, विजय माहेश्वरी, अमितराज सिंह, बलबीर सिंह रावत, आशुतोष वर्मा और रजनीश उप्पल आदि थे।