काँग्रेस ने किया शहीदों को याद, आजादी को बताया वीरो का तोहफा
पौड़ी। जिला काँग्रेस कमेटी पौड़ी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एजेंसी चौक स्थित शहीद स्थल पर वीर शहीदों को याद करते हुए माल्यापर्ण किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भाव से देश के लिए शहादत देने वाले वीर शहीद हमको आजादी का जो तोफा दे कर गए हैं। जिसके लिए समस्त देशवासी उनकेाणी है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस के जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रात: 10 बजे एजेंसी चौक स्थित शहीद स्थल पर एकत्रित हो गए। उन्होंने वीर शहीदों को याद करते हुए माल्यापर्ण किया । कहा कि जिन लोगों के त्याग और बलिदान से आज हम स्वतत्र भारत की हवा में सांस ले रहे हैं। उन देश भक्तों का देशवासी हमेशााणी रहेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कामेश्वर राणा व पूर्व राज्य मंत्री सरिता नेगी आदि ने कहा कि देश की आजादी और अखंडता के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। कहा कि कांग्रेस ने तब से अब तक देशहित के लिए ही कार्य किये हैं। इस मौके पर कांगेसजनों ने पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि आज भी लोग कांग्रेस की नीतियों को याद करते हैं। और आज भी कांग्रेस की सही नीतियों की वजह से ही चल रहा है। इस अवसर पर अशोक बिष्ट, दीपक असवाल, गौरभ सागर, आस्कर रावत, भरत सिंह रावत, राहत हुसैन, उपेन्द्र रावत, सम्पूर्ण सिंह, सचिन, कुलदीप, आयुष, नवीन, प्रतीक बिष्ट, रिषभ, साहिब, केवल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।