कांग्रेस ने मोदी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल को विफल बताया

Spread the love

देहरादून। कांग्रेस ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के सौ दिनों को विफल करार दिया है। कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में रविवार को मोदी सरकार के सौ दिनों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड रखते हुए प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि इन 100 दिनों में मजबूत विपक्ष की ताकत भी दिखी है। यह मजबूत विपक्ष की ही जीत है कि मोदी सरकार को एक नहीं, कई मुद्दों पर यू टर्न लेना पड़ा। यह 100 दिन देश की सुरक्षा,सेना, अर्थव्यवस्था, किसानों, युवाओं, महिलाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे और संस्थानों पर बहुत भारी पड़े हैं। दसौनी ने कहा कि इन सौ दिनों में देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। भारतीय रेल व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई। पिछले 100 दिनों में 38 ट्रेन हादसे हुए, जिसमें 21 मौतें और 112 से अधिक लोग घायल हो गए। गरिमा ने कहा की यह सौ दिन ध्वस्त इंफ्रास्ट्रक्चर और भीषण भ्रष्टाचार के भी गवाह बने। जबलपुर, दिल्ली और राजकोट में एयरपोर्ट टूटे, नवनिर्णित संसद भवन की छत टपकी, अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भ ग्रह में टपकती छत इसके गवाह बने। इन सौ दिनों में जम्मू कश्मीर आतंकी हमले से दहल गया, 26 आतंकी हमले हुए 21 जवान शहीद हुए 29 जवान घायल हुए और 15 नागरिकों की मौत हुई और 47 नागरिक घायल हुए। इन्हीं सौ दिनों में पेपर लीक और स्थगित परीक्षाओं के कारण युवा परेशान रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *