तीन हफ्ते तक प्रभावित रहेगी लक्सर रुड़की रूट की ट्रेनें
रुड़की। मुरादाबाद – धामपुर के बीच मेवा नवादा स्टेशन पर 29 सितंबर से रिमॉडलिंग का काम शुरू होगा। इसके लिए रेल मुख्य ने 20 अक्तूबर तक का ब्लॉक दिया है। ब्लॉक के दौरान 3 हफ्ते तक मुरादाबाद से लक्सर होकर देहरादून या रुड़की की तरफ आने जाने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाकर रेल के सफर का समय कम करने के अलावा रेलवे यात्रा आसान करने की कोशिश में जुटा है। इसके लिए क्रासिंग पर ओवरब्रिज या अंडरपास निर्माण तथा स्टेशन, सिग्नल सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है। मुरादाबाद सहारनपुर रेलखंड के मेवा नवादा स्टेशन पर प्लेटफार्म की लंबाई भी बढ़ाई जानी है। इसके लिए वहां 29 सितंबर से 13 अक्तूबर तक प्री एनआई और 14 से 20 अक्तूबर तक एनआई (नॉन इंटरलॉकिंग) वर्क होगा। इसके लिए निर्माण इकाई ने 21 दिन का ब्लॉक लिया है। इन 3 हफ्तों में की मुरादाबाद – लक्सर – रुड़की व मुरादाबाद – लक्सर – देहरादून रूट की कुछ गाड़ियां प्रभावित होंगी। मुरादाबाद के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि ब्लॉक के दौरान कोई ट्रेन रद नहीं की गई है। पर इस अवधि में सहारनपुर – मुरादाबाद – सहारनपुर मेमू और ऋषिकेश – चंदौसी – ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन मेवा नवादा स्टेशन पर नहीं रुकेगी। इसलिए यात्रियों को या तो मेवा नवादा से पहले स्योहारा स्टेशन पर या इसके बाद कांठ स्टेशन पर ट्रेन पकड़नी – छोड़नी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि इनके अलावा इस रूट की कुछ ट्रेनों को मेवा नवादा स्टेशन के अप साइड या डाउन साड़ी में थोड़ी देर रोककर चलाया जा सकता है। पर इसका कोई प्री शेड्यूल प्रोग्राम तय नहीं है। जरूरत के मुताबिक कुछ गाड़ियों को 30 से 60 मिनट तक लेट किया जा सकता है। कांठ के पास मेवा नवादा स्टेशन की यार्ड रिमाडलिंग से रेल संचालन को रफ्तार मिलेगी। स्टेशन के प्लेटफार्म की लंबाई कम है। रेल प्रशासन इसे विस्तार के साथ सुधारने में भी जुटा है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता का कहना है कि मेवा नवादा में काम का पहला चरण शुरू हो चुका है। स्टेशन की रिमाडलिंग भी प्रस्तावित है। तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुख्यालय से ब्लाक मंजूर होने के बाद रिमाडलिंग का काम शुरू होगा।