कांग्रेसियों ने किया भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन , पुतला फूंका

Spread the love

नई टिहरी। देहरादून में बेरोजगारों पर हुए लाठी चार्ज, बढ़ती महंगाई व अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने को लेकर कांग्रेसियों ने घनसाली बाजार में जुलूस निकाल कर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। साथ ही इस संबंध में एसडीएम के माध्य्म से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। भिलंगना कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकरताओं ने बासुलोक होटल से बाजार तक जुलूस निकालकर प्रदेश सरकार के बेरोजगारों पर बर्बर लाठी चार्ज कर संगीन धाराओं में उनपर मुकदमा दर्ज करने, प्रदेश में बढ़ रही बेतहाशा मंहगाई एवं अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग करते हुए रोष जाहिर करते हुए चौराहे पर सरकार का पुतला फूंका। भिलंगना कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी ने कहा कि रोजगार देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार बेरोजगारो पर लाठियां बरसा रही है। इसके साथ ही बेतहाशा बढ़ती महंगाई के चलते आम लोगों का जीना दूभर हो गया है। लेकिन सरकार इस ओर से आंखे मूंदे हुए है। बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का खोखला नारा देने वाली सरकार के राज में बेटियां भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने शीघ्र अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने एवं महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी। इस अवसर पर बालगंगा कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर नेगी,अब्बल सिंह रावत, विशेश्वर प्रसाद जोशी, मुन्नी देवी, दिनेश लाल, सतपाल मिंया, विनोद लाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *