महिला कांग्रेस की तरफ से शक्तिफार्म में चला संपर्क अभियान
रुद्रपुर। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव मंजू तिवारी ने जन संपर्क अभियान के तहत शक्तिफार्म स्थित राजनगर में महिलाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं व जरूरतों पर चर्चा की। उन्होंने भाजपा सरकार को फेल बताते हुए आगामी चुनाव में कांग्रेस की विजय तय बताई।
उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई की वजह से महिलाओं की रसोई का स्वाद फीका पड़ चुका है। मनरेगा रोजगार के तहत लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत तय होने की बात कही। इस अवसर पर कई महिलाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर कमलेश हालदार, सजीत परमीत, खुशी, शिल्पी सरकार, गोपाल चंद, ललिता देवी, सविता देवी मौजूद रही।