सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को मुआवजे की ठेकेदार संघ ने रखी मांग
अल्मोड़ा। नगर के जाखनदेवी के पास बीते दिन सड़क दुर्घटना में पूर्व प्रधान व ठेकेदार की मौत मामले में ठेकेदार संघ मुखर हो गया है। मंगलवार को संघ के पदाधिकारियों ने मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर जल निगम को ज्ञापन सौंपा। एक सप्ताह के भीतर मुआवजा नहीं दिये जाने पर संबंधित विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन और तालाबंदी की चेतावनी दी है। मंगलवार को पर्वतीय ठेकेदार संघ के पदाधिकारी यहां मालरोड स्थित गांधी पार्क में एकत्र हुए। जहां उन्होंने कुछ दिन पूर्व सीवर लाइन निर्माण कार्य के बीच ट्रेक्टर की चपेट में आने से बिमौला निवासी ठेकेदार व पूर्व प्रधान हरीश सिंह बिष्ट के निधन पर गहरा शोक जताया। इस दौरान ठेकेदारों ने कहा कि कार्यदाई संस्था की लापरवाही से हुई हरीश सिंह बिष्ट की मौत के बाद उनके परिवार के सामने गंभीर आर्थिक संकट के साथ ही भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कार्यदाई संस्था जल निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग उठाई। एक सप्ताह के भीतर मुआवजे की कार्रवाई नहीं होने पर विभाग के खिलाफ आंदोलन समेत तालाबंदी की चेतावनी दी। यहाँ ज्ञापन देने वालों में ठेकेदार संघ के जिला अध्यक्ष प्रयाग सिंह बिष्ट, महासचिव सुरेंद्र सिंह बेलवाल, कोषाध्यक्ष जगदीश भट्ट, उपाध्यक्ष अकरम खान, मीडिया प्रभारी पूरन पालीवाल, शंकर सिंह गैडा, राहुल बिष्ट, पूरन सिंह, देवेंद्र धोनी, किशन सिंह, विक्रम बिष्ट आदि ठेकेदार शामिल रहे।