नर्सिंग दिवस पर नर्सेज के योगदान को किया याद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अंतरर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर भगवंत ग्लोबल विश्व विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों व विद्यार्थियों ने कोरोना काल में दिए गए नर्सेज के योगदान को याद किया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व विद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने बताया कि नर्सिंग व्यवसाय/ शिक्षा में सेवा का बड़ा महत्व है। उन्होंने कोविड के दौरान नर्सेज के द्वारा दिये गये योगदान को सराहा। कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जीवन अपने आप में एक दर्शन है जिससे प्रत्येक नर्सेज को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए। कहा कि नर्सिंग के माध्यम से हम समाज की बेहतर सेवा कर सकते हैं। इस मौके पर फार्मेसी के प्राचार्य डा. सर्वानन, अरूण कुमार खंतवाल, अंजलि पोखरियाल, लेखा रावत, शिवानी, रवि राज, विकास पाल, मीनू आदि मौजूद रहे।