जंगलों को आग से बचाने को मांगा सहयोग

Spread the love

चमोली। थराली के सुना गांव से शुरू हुई चार दिवसीय दिवसीय पर्यावरण बचाओं पद यात्रा ने तीसरे दिन जुनीधार, गोठिण्ड़ा व टुण्डी गांवों का भ्रमण किया। पदयात्रियों ने यहां ग्रामीणों को जंगलों में लगने वाली आग से निपटने के लिए सामुहिक रूप से आगे आने की बात कही। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों व पद यात्रियों ने वनाग्नि के कारणों को जानने,समझने का प्रयास किया । सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास संस्थान गोपेश्वर एवं जागो हिमालय लोक कल्याण समिति थराली द्वारा आयोजित वनाग्नि सुरक्षा पद यात्रियों का दल थराली विकास खण्ड के कई गांवों का भ्रमण करते हुए मंगलवार को जुनीधार, गोठिण्डा व टुण्डी गांव पहुंचा। जहां ग्रामीणों के साथ पद यात्रियों ने संवाद किया व स्थानीय स्तर पर वनाग्नि के कारणों को जानने का प्रयास किया। इस अवसर पर पर्यावरण एवं विकास संस्थान के ट्रस्टी ओम भटट, समाज सेवी मंगला कोठियाल, समाज सेवी बच्चन सिंह रावत जागो हिमालय के निर्देशक रमेश थपलियाल, विनय भटट, रेंजर हरीश थपलियाल ने ग्रामीणों को जंगलों में लगनी वाली आग के कारणों व इससे पर्यावारण व यहां पर रहने वाले जीव जन्तुओं को हो रहे नुकसान के सम्बन्ध में अवगत कराया गया । वही टुण्डी गांव कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्म सिंह द्वारा की गई। इस मौके पर वन दरोगा कुंदन बोरा, वन दरोगा दीपक मेहरा, लक्ष्मी प्रसाद, हीरा सिंह, नारायण सिंह, महिला मंगल दल उपाध्यक्षा विमला देवी, राधा देवी, रेखा देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *