कोटद्वार बेस हॉस्टिपल में कोरोना ने ले ली रेंजर की जान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल में कोरोना ने वन विभाग के एक रेंजर की जिंदगी लील ली है। कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित सिविल सोयम वन प्रभाग लैंसडौन के चेलूसैंण रेंजर दिवाकर कुकरेती की शनिवार सुबह करीब 9 बजे मौत हो गई है। वन मंत्री के पीआरओ श्री सेमवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने मृत आत्मा की शांति एवं परिवार को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।