पौड़ी गढ़वाल में पिछले 24 घंटे में दो लोगों में कोरोना की पुष्टि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में पिछले 24 घंटों में दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। 490 आरटीपीसीआर सैंपल में कोविड संक्रमण के 2 मामले सामने आये हैं, इसके साथ ही 322 रैपिड एंटीजन टेस्ट और 4 ट्रूनेट टेस्ट किये गये, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जनपद में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7 रह गई है। जिले में अभी तक कुल 17391 लोग संक्रमित हुये हैं, जिसमें 17153 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सैम्पलिंग लगातार जारी है। कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। जिसमें वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है इसके अतिरिक्त जरुरत के अनुसार विशेष टीकाकरण शिविर भी लगाये जा रहे है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जनपद में कुल 4474 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग में 2324 लोगों को वैक्सीन की 1 डोज व 540 लोगों को 2 डोज दी गयी, 45 से अधिक आयु वर्ग के 531 व्यक्तियों को 1 डोज व 532 लोगों को 2 डोज दी गयी, वहीं 60 से अधिक आयु के व्यक्तियों में 221 को 1 डोज व 275 लोगों को 2 डोज दी गई। साथ ही 28 गर्भवती महिलाओं, 4 हैल्थ केयर वर्कर व 19 फील्ड लेवल वर्कर का टीकाकरण किया गया। जनपद में अभी तक 18 से 44 आयु वर्ग में 275107 के सापेक्ष 165036 व्यक्तियों का 1 डोज का टीकाकरण और 14523 व्यक्तियों को 2 डोज दी जा चुकी है। 45 वर्ष से 59 आयु वर्ग में 71148 के सापेक्ष 86591 लोगों को 1 डोज लगायी जा चुकी है जो कि निर्धारित लक्ष्य से अधिक है, वहीं 58303 लोगों को वैक्सीन की 2 डोज लगाई जा चुकी है। 60 से अधिक आयु वर्ग में 84700 के सापेक्ष 78590 लोगों को 1 डोज व 54902 लोगों को वैक्सीन की 2 डोज लगायी जा चुकी है। विकलांग व्यक्तियों में 6611 के सापेक्ष 2357 दिव्यांग व्यक्तियों को 1 डोज व 449 दिव्यांग को 2 डोज दी जा चुकी है। नेपाली मूल के 774 नागरिकों के सापेक्ष जनपद में 1285 नेपाली नागरिकों का 1 डोज का टीकाकरण किया जा चुका है जो कि निर्धारित लक्ष्य से अधिक है, वहीं 22 नेपाली नागरिकों का 2 डोज का टीकाकरण कर लिया गया है। 6 अगस्त से गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू किये गये कोविड टीकाकरण में जनपद में 5404 गर्भवती महिलाओं के सापेक्ष 691 गर्भवती महिलाओं को 1 डोज व 7 महिलाओं का 2 डोज का टीकाकरण किया जा चुका है। सीएमओ ने बताया कि जनपद में कोविड टीकाकरण हेतु चिन्हित कुल जनसंख्या 430955 के सापेक्ष 330217 लोगों का 1 डोज व 127728 लोेगों का 2 डोज का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है।