कोटद्वार-पौड़ी

पीजी कॉलेज कोटद्वार करेगा ऑनलाइन शिक्षण का राज्यव्यापी सर्वेक्षण

Spread the love
1 लाख विद्यार्थियों से मांगा फीडबैक, सर्वे के नतीजे से बनेगी बेहतर शिक्षण नीति
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार ऑनलाइन शिक्षण का राज्यव्यापी सर्वेक्षण करेगा। इस सर्वेक्षण में 105 राजकीय यूजी और पीजी महाविद्यालय शामिल होगें। राज्यव्यापी सर्वेक्षण के लिए 1 लाख विद्यार्थियों से फीडबैक मांगा गया है। सर्वे के नतीजे के आधार पर बेहतर शिक्षण नीति बनने की उम्मीद है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में फीडबैक फार्म जारी कर दिये है।
महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चियन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) की पहल पर राज्यभर के सभी राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 1 लाख विद्यार्थियों से 2020-21 सत्र के ऑनलाइन शिक्षण के बारे में फीडबैक प्राप्त किये जाने हेतु एक प्रश्नावली प्राचार्या द्वारा जारी की गई। यह प्रश्नावली सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को भेज दी गयी है। प्राचार्य ने कहा कि यह राज्यव्यापी सर्वेक्षण आगामी 3 सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके नतीजों से राज्य की ऑनलाइन शिक्षण पद्धति को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इसकी विश्लेषण रिपोर्ट को उच्च अधिकारियों सहित समस्त राजकीय महाविद्यालयों को भेजा जाएगा। गुणवत्ता प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. अनुराग अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत सत्र में कोटद्वार महाविद्यालय के विद्यार्थियों से ऑनलाइन शिक्षण के बारे में फीडबैक प्राप्त किये गए थे, जिनमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था और उसके उत्साहवर्धक परिणाम भी परिलक्षित हुए थे, जिससे प्रेरित होकर इस वर्ष प्रकोष्ठ के अन्य सदस्यों डॉ. एमडी कुशवाहा, डॉ. स्वाति नेगी, डॉ. तनु मित्तल, डॉ. डीएस चौहान, डॉ. प्रवीण जोशी, डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. योगिता एवं डॉ. लता कैड़ा ने निर्णय लिया गया कि इस बार उच्च शिक्षा के सभी 105 महाविद्यालयों के 1 लाख विद्यार्थियों को इसमें शामिल किया जाय। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. महंत मौर्य, डॉ. सीमा चौधरी, डॉ. पीएन यादव, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. आरएस चौहान, डॉ. स्मिता बडोला, अमित जायसवाल ने  महाविद्यालय के शैक्षिक उन्नयन के प्रयासों पर खुशी जताई। इस मौके पर डॉ. नीता भट्ट, डॉ. वंदना चौहान, डॉ. रोशनी असवाल, डॉ. सोमेश ढौंडियाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!