पौड़ी गढ़वाल में कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत, कोटद्वार में एक और कल्जीखाल में दो नये मरीज मिले
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में करीब तीन माह बाद कोरोना वायरस संक्रमित की मौत हुई है। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 228 से 229 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना संक्रमित 62 वर्षीय वृद्ध की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में जिले में तीन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसमें दुर्गापुरी कोटद्वार निवासी 30 वर्षीय युवक, कल्जीखाल ब्लॉक के देवल घंडियाल निवासी 21 वर्षीय युवक, पुंडरी कांसखेत निवासी 84 वर्षीय वृद्धा शामिल है। 84 वर्षीय वृद्धा का जौलीग्रांट देहरादून में उपचार चल रहा है। जिले में अब तक 17431 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। जिसमें से 17156 मरीज ठीक हो चुके है। जिले में एक्टिव केस 46 है। जिसमें से 43 पौड़ी जिले और तीन अन्य जिलों में है। 19 मरीज होम आइसोलेशन में है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोरोना से बचाव के प्रति सभी को सजग रहने की जरूरत है। सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ ही हर हाल में मास्क का प्रयोग करें। स्वास्थ्य विभाग लोगों से मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और जरूरी रूप से टीकाकरण के लिए निरंतर आग्रह कर रहा है। उन्होंने कहा है कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें एवं भीड़ का हिस्सा न बनें। समय-समय पर सेनेटाइजर का उपयोग करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कोरोना के लक्षण नजर आने पर जांच अवश्य कराये। ताकि समय पर उपचार मिल सकें।