बिग ब्रेकिंग

कोरोना संक्रमण बेकाबू, 52 दिनों में सक्रिय मामले बढ़े पांच गुना, 12 राज्यों में बना हुआ है मरीजों के बढ़ने का ट्रेंड

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई दिल्ली, एजेंसी। कोरोना महामारी की दूसरी लहर काबू में आती नजर नहीं आ रही। संक्रमण के नए मामले अंधाधुंध बढ़ रहे हैं। शनिवार को तो इस साल ही नहीं, बल्कि पिछले छह महीने के बाद पहली बार एक दिन में करीब 90 हजार केस सामने आए और सात सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। पिछले 52 दिनों में ही सक्रिय मामले पांच गुना बढ़ गए हैं। पहले महाराष्ट्र और केरल से डराने वाले आंकड़े मिल रहे थे, धीरे-धीरे बढ़ते हुए ऐसे राज्यों की संख्या आठ तक पहुंच गई थी और अब इनकी संख्या 12 हो गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश भी जुड़ गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 89,129 नए मामले सामने आए, 714 लोगों की मौत हुई और 44,202 मरीज पूरी तरह से संक्रमण मुक्त भी हुए। इससे पहले पिछले साल 20 सितंबर को 92,605 संक्रमित और 21 अक्टूबर को इससे ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 23 लाख 92 हजार से अधिक हो गया है। इनमें से अब तक एक करोड़ 15 लाख 69 हजार से ज्यादा मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं और 1,64,110 की जान जा चुकी है। मरीजों के उबरने की दर गिरकर 93़36 फीसद पर आ गई है और मृत्युदर 1़32 फीसद है। मंत्रालय के मुताबिक सक्रिय मामलों में लगातार 24 दिनों से वृद्घि हो रही है। मौजूदा समय में सक्रिय मामलों की संख्या 6,58,909 हो गई है, जो कुल संक्रमितों का 5़32 फीसद है। इसी साल 12 फरवरी को सक्रिय मामले गिरकर 1,35,926 पर आ गए थे, जो कुल संक्रमितों का 1़25 फीसद था।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देश भर में अब तक 24़69 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। इनमें शुक्रवार को जांच गए 10़46 लाख नमूनें भी शामिल हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले और मौतें, ठाकरे ने दिए लकडाउन लगाने के संकेत
महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों से ही 81़42 फीसद नए मामले हैं। इनमें कर्नाटक, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश शामिल हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 47,913 मामले मिले हैं और 481 की मौत हुई है और हालात में सुधार नहीं होने पर मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे ने फिर से लकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं।
कर्नाटक से 4,991 और छत्तीसगढ़ से 4,147 नए मामले हैं। पंजाब में 57, छत्तीसगढ़ में 43, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 16-16 और केरल एवं दिल्ली में 14-14 और मरीजों की जान गई है। उत्तर प्रदेश में तीन हजार से ज्यादा नए मामले भी पाए गए हैं और राज्य में एक महीने में ही 12 हजार से ज्यादा नए केस बढ़ गए हैं। इन आठ राज्यों के अलावा गुजरात, हरियाणा, राजस्थान और केरल में भी मामलों के बढ़ने का ट्रेंड बना हुआ है।
देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना महामारी के चलते पिछले एक दिन में किसी की मौत नहीं हुई है। इनमें ओडिशा, असम, लद्दाख, दादरा एवं नगर हवेली और दमन व दीव, नगालैंड, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!