कोरोना विजेता को पुष्पवर्षा कर किया विदा
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर के कोरोना वार्ड में भर्ती बडियारगढ़ निवासी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के स्वस्थ होने पर फूलों की वर्षा के साथ डिस्चार्ज किया गया। इस दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. चंद्रमोहन सिंह रावत भी मौजूद रहे।
बडियारगढ़ निवासी सुनील कुमार की रिपोर्ट बीती 17 मई को पॉजिटिव आने पर उन्हें बेस अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस बीच 14 दिनों तक संघर्ष करने के बाद आखिरकार उसने कोरोना पर जीत हासिल कर ली। इस बीच आयोजित विदाई कार्यक्रम में डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. चंद्रमोहन सिंह रावत के दिशा-निर्देशन में मेडिसन विभाग के अध्यक्ष और कोरोना के नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉ. केएस बुटोला और सहायक नोडल अधिकारी ईएनटी सर्जन डॉ. अर्जुन सिंह अपनी टीम के साथ कोरोना वार्ड में भर्ती रोगियों की बेहतर व्यवस्था के साथ इलाज में जुटे हुए हैं। उन्होंने स्वस्थ हुए रोगियों के उज्ज्वल भविष्य और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
बेस अस्पताल में 23 का चल रहा उपचार
रविवार को बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर के कोरोना वार्ड में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़कर कुल 23 हो गई। पौड़ी जिला अस्पताल से छ: अन्य कोरोना पॉजिटिव रोगियों के बीते शनिवार देर शाम बेस में भर्ती किया गया। इससे पहले बेस अस्पताल के कोरोना वार्ड में कुल 18 कोरोना पॉजिटिव रोगी भर्ती थे, जिसमें एक कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर रविवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया।