नहीं थम रहा कोरोना का कहर, दुगड्डा ब्लॉक में 52 लोग संक्रमित
-पौड़ी जिले में पाए गए 207 लोग कोरोना संक्रमित
-सबसे ज्यादा मामले आए खिर्सू से सामने, 73 लोग पॉजिटिव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों ने आमजन की चिंता बढ़ाई हुई है। रविवार को भी पौड़ी में 207 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिनमें सबसे ज्यादा मामले (73 लोग कोरोना पॉजिटिव) खिर्सू से सामने आए। वहीं, दुगड्डा ब्लॉक में 52 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
प्रदेश के साथ ही पौड़ी जिले में भी कोरोना ने कहर बरपा रखा है। लगातार बढ़ रहे मामले इसकी तस्दीक कर रहे हैं। गत 21 जनवरी को पौड़ी जिले में 214 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिनमें सबसे अधिक खिर्सू से थे, उसके बाद दुगड्डा ब्लॉक में 55 लोग संक्रमित पाए गए थे। इससे पहले 20 जनवरी को पौड़ी जिले में 185 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिनमें सबसे ज्यादा दुगड्डा ब्लॉक से 74 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा चिंता दुगड्डा ब्लॉक ने ही बढ़ाई हुई है। हालांकि उसके बाद भी प्रशासन व पुलिस कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लापरवाह बने हुए हैं। हालांकि वह इसके पीछे चुनाव ड्यूटी में व्यस्त होना कारण बताते हैं, लेकिन चुनाव से महत्वपूर्ण आमजन की जिंदगी है इसे समझने की जरूरत है।