श्रीनगर में किया श्री राम का राजतिलक
श्रीनगर गढ़वाल : श्री आदर्श रामलीला समिति की ओर से श्रीनगर में 124 वर्षों से संचालित की जा रही रामलीला में शुक्रवार देर सायं श्री राम का राजतिलक धूमधाम से हुआ।
इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। बतौर मुख्य अतिथि नागेश्वर महादेव मंदिर के महंत नितिन पुरी ने राम आरती की। रामलीला पुरोहित रामकृष्ण पांडेय के संरक्षण में राम का राज्याभिषेक किया गया। राजतिलक लीला में सीता माता का हनुमान को मोतियों की माला देना तथा हनुमान का माला तोड़ना एवं विभीषण द्वार हनुमान को टोकना व हनुमान का अपना हृदय चीर कर प्रभु राम की छवि दिखाने के दृश्य ने दर्शकों को भाव-विभोर किया। इसके उपरांत राजतिलक के साथ ही प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर समिति के अध्यक्षर राजेंद्र प्रसाद कैंतुरा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने रामलीला के क्रय-विक्रय का लेखा-जोखा सभी के समक्ष रखा। (एजेंसी)