कोटद्वार-पौड़ी

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में प्रदेश स्तरीय कान्फ्रेंस आज से

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया एवं उत्तराखंड सोसायटी आफ एनेस्थीसियोलाजिस्ट (उक्सा) के तत्वावधान में आईएसऐ सेन्ट्रल जोन एवं उत्तराखंड स्टेट द्वारा शनिवार से दो दिवसीय कान्फ्रेंस शुरु होगी। इसमें देश के विभिन्न प्रान्तों से 200 से अधिक विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। साथ ही एनेस्थीसिया में आधुनिक व अपडेटेड सेमिनार, वर्कशॉप, हैंड्स आन ट्रेनिंग, प्लेनरी सेशन, रिसर्च पेपर व पोस्टर प्रजेंटेशन व अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
एनेस्थसिया विभाग के विभागाध्यक्ष एवं आयोजन सचिव डा. अजेय विक्रम सिंह ने कहा कि कान्फ्रेंस का उद्घाटन एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलपति प्रो. हेम चन्द्रा द्वारा किया जाएगा। कहा कि उत्तराखंड राज्य के पहले मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में उत्तराखंड की यह पहली जोनल कान्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। यह कान्फ्रेंस चिकित्सकों व अध्ययनरत पी.जी. इन्टर्न व एम.बी.बी.एस. छात्र-छात्राओं के लिए एनेस्थीसिया में नई स्किल व तकनीकों से लाभान्वित करने वाली होगी। आयोजन चेयरमैन प्रो. सुरिन्द्रर सिंह ने बताया कि कान्फ्रेंस में देश के उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड सहित अन्य प्रांतों के 200 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। प्राचार्य डा. सीएमएस रावत ने बताया कि कान्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य विशेषज्ञ एनेस्थेटिक चिकित्सकों व अध्ययनरत पीजी विधार्थियों द्वारा अपडेटेड नया ज्ञान व नया कौशल ग्रहण कर मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करना होगा। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!